वक़्त लगता है

Akriti
1 min readDec 6, 2018

--

Varanasi 2014

वक़्त लगता है

यकीन को हकीकत बनाने में

गिरे चिनार के बदलते रंग समझने में

दरख़्त के मीनार से सूरज की रोशनी नापने में

वक़्त लगता है

मरते हुए सल्तनत के किस्से, नज़्म बनने में

टूटे हुए मकान को किसी चौक में मूर्ति बनाने में

उससे निकली मजहब की गूंज को भुलाने में

वक़्त लगता है

बुझती हुए नब्ज को ठिकाना दिखाने में

यकीन आने में की ज़मीन के टुकड़ों से यह जिस्म बना है

इसके चाह से परे अपने आप को आएने में बेपाक दिखने में

वक़्त लगता है

किसीको अपना फुरसत देने में

उसकी हंसी में उम्मीद खोज पाने में

गैर को कभी अपना बोलने में तो कभी अपने को गैर बनाने में

वक़्त लगता है

खामोशी, बिना बैचानी से बांट लेने में

रोज़ शाम की टिस को किसी शायरी में शामिल करने में

आवारगी में, रात के अंधेरे में खुद को बार बार पाने में

वक़्त तो लगता है

ज़मीन के एक अंस को, ज़मीन को ही वापस करने में।

--

--

Akriti
Akriti

Written by Akriti

Stuck between visuals and words. Unabashedly emotional and a bit nerdy. Loves films and make films

No responses yet